What's affiliate marketing || affiliate marketing kya hai?

What's affiliate marketing || affiliate marketing kya hai? 

What's -affiliate -marketing || affiliate- marketing -kya hai?
What's- affiliate -marketing
दोस्तो आज के इस मजेदार आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि  Affiliate marketing क्या है,  कैसे काम करता है और आप अपनी मार्केटिंग की शुरुआत कैसे कर सकते हैं साथ ही साथ में आपको बताऊँगा कि आप Affiliate marketing से कितना Income monthly कर सकते हैं |

यह Article end तक जरूर पढि़एगा इस Article  में आपको step by step Affiliate marketing  की कम्प्लीट जानकारी आज मैं आपको देने वाला हूँ,

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि
What's -affiliate -marketing || affiliate -marketing- kya- hai?
What's -affiliate -marketing


 Affiliate marketing क्या होता है,


 Affiliate marketing एक ऐसा जरिया होता है यह एक ऐसा way भी होता है जिसमें किसी Customer को किसी कंपनी के साथ मिलाया जाता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट्स sale करवाया जाता है अगर कोई कस्टमर आपके द्वारा किसी कंपनी का प्रॉडक्ट खरीदता  है तो उससे जो कमीशन जनरेट होता है वो कमीशन लेना ही Affiliate marketing कहलाता है |

 मैं Example के तौर पर आपको समझा देता हूँ मान लीजिए आपका एक फ्रेंड है और आपके फ्रेंड को एक मोबाइल खरीदना है आप उसको किसी कंपनी का नाम रिकमेंड कर सकते हैं और उनको आप अपने आप को एक मार्केटिंग लाइन प्रभावित कर सकते हैं अगर आपके लिंक के थ्रू आपका फ्रेंड मोबाइल फ़ोन खरीदा है तो आपको वहाँ से कुछ कमीशन जनरेट होता है और उसी को ही Affilate Marketing बोला जाता है ।

Affiliate marketing कैसे करें  :-

What's -affiliate -marketing || affiliate -marketing- kya- hai?
affiliate -marketing- kya -hai? 

Amazon वेबसाइट का एग्जाम्पल ले लीजिये amazon वेबसाइट के बहुत सारे प्रॉडक्ट आप देख सकते हैं मिलियंस ऑफ प्रॉडक्ट है आप यहाँ पे जाके Affiliate marketing program जॉइन कर सकते हैं और ज्वॉइन करके यहाँ पे आप अपने आप को लिंक जनरेट कर सकते हैं आपके लिंक जनरेट करने के बाद आप इस लिंक को वॉट्सऐप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे शेयर कर सकते हैं अगर आपके लिंक के द्वारा को कस्टमर वहाँ पे जाके आम तौर से अपना प्रॉडक्ट खरीदा है तो वहाँ से आपको कुछ परसेंटेज में कमीशन जनरेट होता है और जो कमीशन आपको मिलता है उसी को अपडेट मार्केटिंग बोला जाता है 
जिससे आप किसी कस्टमर को किसी कंपनी के साथ मिला रहे हैं और वहाँ से आप कमीशन ले रहे हैं यानी कि आपने Amazon को किसी कस्टमर के साथ मिलाया और वहाँ से कमीशन जनरेट किया इसी को जो है Affiliate marketing बोला जाता है,

Affiliate marketing काम कैसे करता है :-


अब बात करते हैं कि Affiliate marketing कैसे काम करता है दोस्तों कुछ समय पहले जब amazon, flipcart और snapdeal  जैसी बहुत सॉरी वेबसाइट आयी थी तो उनको अपना प्रॉडक्ट कहीं ना कहीं सेल करना था अपना कहीं न कहीं प्रॉडक्ट Promote करना था अपनी वेबसाइट के इन्हीं कंपनी से अपना Affiliate marketing program लॉन्च किया जिसके तहत आप इनका प्रयोग करके प्रमोशन कर सकते हैं आप इनके प्रोडक्ट्स आप अपने ब्लॉग या आप अपने यूट्यूब चैनल या फिर आप अपनी वेबसाइट पर प्रोमोट करके  अच्छा खासा earn कर सकते है और यही process  लगातार चलती रहती है ।

Affiliate marketing से कितनी कमाई :-


दोस्तो अगर बात की जाए कमाई की तो इसमे कोई Fixed नही होता है इसमे unlimited कमाई होती है , sale के ऊपर Depend करता है जितना ज्यादा products sale होगा उतना ही ज्यादा Commission मिलेगा और Commission company and products के ऊपर Depend करता है ।

Affiliate marketing कौन कर सकता है :-


दोस्तों अगर बात की जाए इसको करने की तो इसे कोई भी कर सकता है अगर आप भी Online earning  में interested हो आपके अंदर जोस है तो बिल्कुल कर सकते हो ।
इसको करने के लिए आपको कोई Professional course या degree की जरूरत नही है but थोड़ी बहुत knowledge की जरूरत है वो आप चाहे तो Online Affiliate marketing सीख सकते हो YouTube पर या फिर premium course Offline कर सकते हो ।

Thanks everyone. ..
Milte hain Next post mein naye topic ke saath.


1 comment: