facts about tobacco in hindi-unique notes

facts about tobacco in hindi:-

Welcome to my website UNIQUE NOTES (www.uniquenotes1blogspot.com )
Hey guys, 
मै रमजान अली सिद्दिकी आपका स्वागत करता हूँ आपके अपने ही website UNIQUE NOTES www.uniquenotes1blogspot.com पर ।

दोस्तों आजके इस मजेदार आर्टिकल में हम तम्बाकू के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है ।
facts- about -tobacco -in hindi-unique -notes
facts -about -tobacco -in hindi


1-"तबाकू कानूनी तौर पर बिकने वाला एक मात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्देशों के अनुसार सेवन करने से भी दूनिया में हर 6 सैकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है।"

2-"भारत की 35 प्रतीशत आबादी किसी ना किसी रूप में तबाकू का सेवन करती है।"

3-"WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 48 प्रतीशत पुरूष और 20 प्रतीशत महिलाएँ तंबाकू का सेवन करती हैं।"

4-"भारत में तंबाकू का सेवन करने वाले 60 प्रतीशत लोग सुबह ऊठने के आधे घंटे के भीतर ही तंबाकू का सेवन करते हैं।"

5-"भारत में लोग औसतन 17 साल की उम्र में ही तंबाकू का सेवन करना शुरू कर देते है जबकि 28 प्रतीशत महिलाएँ 15 साल की उम्र में ही तंबाकू का सेवन शुरू कर देती हैं।"

6-"भारत में 16 करोड़ लोग धुआं रहित तंबाकू का सेवन करते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग तंबाकू को चबाते हैं जैसे कि गुटखा, जर्दा, खैनी आदि।"

7-"भारत में हर रोज़ 6000 बच्चे तंबाकू सेवन की शुरूआत करते हैं।"

8-"एक सिगरेट पीने से हमारी जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप दिन में 20 सिगरेट पीते है तो आपकी जिंदगी के 220 मिनट जा 3 घंटे 40 मिनट कम हो जाते हैं।"

9-"अगर आप साल भर प्रति दिन 20 सिगरेट पीते हैं तो आपकी जिंदगी के 55 दिन जा 1320 घंटे कम हो जाते हैं। मतलब कि 10 साल सिगरेट पीने वाला व्यक्ति अपनी जिंदगी के 550 दिन कम कर लेता है।"

10-"दूनिया में हर साल तंबाकू का सेवन करने से 60 लाख लोग मरते हैं और इन 60 लाख लोगों में से 10 लाख लोग भारत के होते हैं। इसका मतलब है कि हर दिन भारत में 3500 मौतें तंबाकू का सेवन करने से होती हैं।"

पोस्ट कैसा लगा है comments करके जरूर बताएँ ।
Thanks everyone. ..

No comments:

Post a Comment