amazing facts about nepal || about of nepal

Amazing facts about nepal || about of nepal:-

Hey guys, 
I'm Ramjan ali siddiqui. 

Welcome to my website UNIQUE NOTES (www.uniquenotes1blogspot.com )

दोस्तों आज के इस पोस्ट पर हम आपको बहुत ही रोचक तथ्य के बारे मे जानकारी देने वाले है तो देर किस बात की बने रहिए हमारे साथ और जुड़े रहिए हमारे website से ।

दोस्तों नेपाल देश को कौन नही जानता शायद बहुत कम ही लोग होंगे जो कि नही जानते है, ऐसे मे हम आप को बताना चाहेंगे कि नेपाल एकमात्र ऐसा देश है जो कभी किसी का गुलाम नही रहा है ।
about -of -nepal-amazing -facts -about -nepal || about -of- nepal
about -of -nepal

Amazing facts about nepal:-


1-"दुनिया में नेपाल का झंडा ही ऐसा हैं, जो वर्गाकार नहीं हैं. इसके अलावा सभी देशों के झंडों के चार कोने होते हैं."

2-"नेपाल में दुनिया का सबसे स्लो इंटरनेट चलता हैं. यहां की Downloading Speed 256 kbps से भी कम हैं."

3-"साउथ एशिया का सबसे पुराना देश नेपाल हैं और इसमें 123 भाषाएँ बोली जाती हैं."

4-"नेपाल कभी चरस-तंबाकू आदि के लिए बहुत Famous था. लेकिन अब यहां चरस, तंबाकू खरीदना, बेचना और इस्तेमाल करना गैरकानूनी है."

5-"नेपाल में हाथ मिलाकर या गले लगकर नहीं, बल्कि हाथ जोड़कर अभिवादन करने की परंपरा हैं."

6-"नेपाल एक हिंदूराष्ट्र हैं, यहां की कुल जनसंख्या में से 81.3% हिंदू हैं."

7-"नेपाल में भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में जबरदस्त श्रद्धा की भावना देखी जा सकती हैं. महाशिवरात्रि नेपाल का बहुत बड़ा त्योहार हैं."

8-"पानी इकट्ठा करने के मामले में नेपाल दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं."

9-"नेपाल की कई जनजातियों में एक स्त्री के कई पति होते हैं और वह सबके साथ संबंध बनाती हैं."

10-"विश्व की दस सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से आठ नेपाल में हैं. इसमें 8,848 मीटर की ऊंचाई वाला माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचा हैं."

about of nepal

11-"नेपाल में कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि नेपाल कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा."

12-"54.6 cm की हाईट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर नेपाल का हैं."

13-"नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता हैं."

14-"सीता का जन्म स्थल मिथिला नेपाल में हैं. जहाँ भारत में राम जन्म स्थल में राम लला केवल एक टेंट के नींचे हैं तो वही जनकपुर, नेपाल में सीता जन्म स्थल में विशाल सीता मंदिर भी बना हुआ हैं."

15-"नेपाल “गोरखा” 1816 से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा हैं."

16-"भारत के 500 और 1000 के नोट नेपाल में नही चलते."

17-"नेपाल का सबसे फेमस फास्ट फूड हैं “momo”."

18-"नेपाल में खाना खाने के लिए उल्टे हाथ का प्रयोग नही किया जाता."

19-"सबसे ज्यादा देर तक हाथ मिलाने का रिकार्ड 2 नेपालियो के नाम हैं, 42 घंटे 35 मिनट तक."

20-"आधे से ज्यादा नेपाल ऐसा हैं, जिसने कभी दारू पीकर नही देखी."

हमें आशा नही बल्कि विश्वास है कि यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा ।
Thanks 

1 comment: