What's affiliate marketing || affiliate marketing kya hai?

What's affiliate marketing || affiliate marketing kya hai? 

What's -affiliate -marketing || affiliate- marketing -kya hai?
What's- affiliate -marketing
दोस्तो आज के इस मजेदार आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि  Affiliate marketing क्या है,  कैसे काम करता है और आप अपनी मार्केटिंग की शुरुआत कैसे कर सकते हैं साथ ही साथ में आपको बताऊँगा कि आप Affiliate marketing से कितना Income monthly कर सकते हैं |

यह Article end तक जरूर पढि़एगा इस Article  में आपको step by step Affiliate marketing  की कम्प्लीट जानकारी आज मैं आपको देने वाला हूँ,

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि
What's -affiliate -marketing || affiliate -marketing- kya- hai?
What's -affiliate -marketing


 Affiliate marketing क्या होता है,


 Affiliate marketing एक ऐसा जरिया होता है यह एक ऐसा way भी होता है जिसमें किसी Customer को किसी कंपनी के साथ मिलाया जाता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट्स sale करवाया जाता है अगर कोई कस्टमर आपके द्वारा किसी कंपनी का प्रॉडक्ट खरीदता  है तो उससे जो कमीशन जनरेट होता है वो कमीशन लेना ही Affiliate marketing कहलाता है |

 मैं Example के तौर पर आपको समझा देता हूँ मान लीजिए आपका एक फ्रेंड है और आपके फ्रेंड को एक मोबाइल खरीदना है आप उसको किसी कंपनी का नाम रिकमेंड कर सकते हैं और उनको आप अपने आप को एक मार्केटिंग लाइन प्रभावित कर सकते हैं अगर आपके लिंक के थ्रू आपका फ्रेंड मोबाइल फ़ोन खरीदा है तो आपको वहाँ से कुछ कमीशन जनरेट होता है और उसी को ही Affilate Marketing बोला जाता है ।

Affiliate marketing कैसे करें  :-

What's -affiliate -marketing || affiliate -marketing- kya- hai?
affiliate -marketing- kya -hai? 

Amazon वेबसाइट का एग्जाम्पल ले लीजिये amazon वेबसाइट के बहुत सारे प्रॉडक्ट आप देख सकते हैं मिलियंस ऑफ प्रॉडक्ट है आप यहाँ पे जाके Affiliate marketing program जॉइन कर सकते हैं और ज्वॉइन करके यहाँ पे आप अपने आप को लिंक जनरेट कर सकते हैं आपके लिंक जनरेट करने के बाद आप इस लिंक को वॉट्सऐप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे शेयर कर सकते हैं अगर आपके लिंक के द्वारा को कस्टमर वहाँ पे जाके आम तौर से अपना प्रॉडक्ट खरीदा है तो वहाँ से आपको कुछ परसेंटेज में कमीशन जनरेट होता है और जो कमीशन आपको मिलता है उसी को अपडेट मार्केटिंग बोला जाता है 
जिससे आप किसी कस्टमर को किसी कंपनी के साथ मिला रहे हैं और वहाँ से आप कमीशन ले रहे हैं यानी कि आपने Amazon को किसी कस्टमर के साथ मिलाया और वहाँ से कमीशन जनरेट किया इसी को जो है Affiliate marketing बोला जाता है,

Affiliate marketing काम कैसे करता है :-


अब बात करते हैं कि Affiliate marketing कैसे काम करता है दोस्तों कुछ समय पहले जब amazon, flipcart और snapdeal  जैसी बहुत सॉरी वेबसाइट आयी थी तो उनको अपना प्रॉडक्ट कहीं ना कहीं सेल करना था अपना कहीं न कहीं प्रॉडक्ट Promote करना था अपनी वेबसाइट के इन्हीं कंपनी से अपना Affiliate marketing program लॉन्च किया जिसके तहत आप इनका प्रयोग करके प्रमोशन कर सकते हैं आप इनके प्रोडक्ट्स आप अपने ब्लॉग या आप अपने यूट्यूब चैनल या फिर आप अपनी वेबसाइट पर प्रोमोट करके  अच्छा खासा earn कर सकते है और यही process  लगातार चलती रहती है ।

Affiliate marketing से कितनी कमाई :-


दोस्तो अगर बात की जाए कमाई की तो इसमे कोई Fixed नही होता है इसमे unlimited कमाई होती है , sale के ऊपर Depend करता है जितना ज्यादा products sale होगा उतना ही ज्यादा Commission मिलेगा और Commission company and products के ऊपर Depend करता है ।

Affiliate marketing कौन कर सकता है :-


दोस्तों अगर बात की जाए इसको करने की तो इसे कोई भी कर सकता है अगर आप भी Online earning  में interested हो आपके अंदर जोस है तो बिल्कुल कर सकते हो ।
इसको करने के लिए आपको कोई Professional course या degree की जरूरत नही है but थोड़ी बहुत knowledge की जरूरत है वो आप चाहे तो Online Affiliate marketing सीख सकते हो YouTube पर या फिर premium course Offline कर सकते हो ।

Thanks everyone. ..
Milte hain Next post mein naye topic ke saath.


what's digital marketing all about || what's digital marketing in hindi

What's Digital Marketing all about || What's Digital Marketing in hindi :-

 Hello, Friends 
Welcome to my website UNIQUE NOTES  (www.uniquenotes1blogspot.com )

what's -digital- marketing -all about || what's- digital- marketing- in hindi
what's- digital -marketing
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Digital marketing क्या है और इससे Related अन्य Topic पर बात करेंगे ।

What's Digital Marketing :-


What's -Digital- Marketing

What's -Digital -Marketing

Digital marketing  पिछले कुछ वर्षों में सबसे लोकप्रिय buzzwords में से एक बन गया है।  हर कोई Digital marketing के बारे में बात कर रहा है और इसकी प्रशंसा करते हैं कि यह ऑनलाइन व्यापार बढ़ने का तरीका है।

University नए Digital marketing का विज्ञापन करते हैं और सामान्य तौर पर, उपयोगकर्ताओं से Digital marketing सीखने और अपनी ऑनलाइन उपस्थिति में सुधार करने के लिए इसका उपयोग करने की मांग बढ़ती है।
इस guide में , हम जांच करेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है, विभिन्न Digital marketing  चैनल क्या हैं, और डिजिटल मार्केटिंग और इंटरनेट की दुनिया में इसकी भूमिका के बारे में कुछ गलत धारणाएं हैं।

Digital Marketing Definition :-


Digital marketing एक व्यापक शब्द है जिसमें सभी Marketing channels तरीके शामिल हैं जिनका use आप इंटरनेट पर Productsया Services को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं, लेकिन Electronic Device  जैसे TV, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक Billboard  पर भी।

 Digital marketing और पारंपरिक मार्केटिंग के बीच मुख्य अंतर यह है कि डिजिटल मार्केटिंग अभियानों को विशेष रूप से डिजिटल चैनलों के माध्यम से Promote किया जाता है और इससे Marketers को किसी अभियान की प्रभावशीलता का विश्लेषण करने के लिए अधिक नियंत्रण, उपकरण और Data मिलते हैं।

Digital Marketing Channels:-


Digital marketing channels को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1- Online marketing channels 
2- Offline marketing channels 

सबसे पहले हम जानेंगे Online marketing channels के बारे में, 
What's -Digital -Marketing

What's -Digital -Marketing


■ONLINE MARKETING CHANNELS:-


● Website marketing 
●Search engine optimization 
●Content marketing 
●Email marketing 
●Social media marketing 
●Affiliate marketing 
●Mobile marketing 
●Videos marketing 

■Digital marketing एक व्यापक शब्द है जिसमें सभी Marketing channels तरीके शामिल हैं जिनका use आप इंटरनेट पर Productsया Services को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं, लेकिन Electronic Device  जैसे TV, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक Billboard  पर भी।

 Digital marketing और पारंपरिक मार्केटिंग के बीच मुख्य अंतर यह है कि डिजिटल मार्केटिंग अभियानों को विशेष रूप से डिजिटल चैनलों के माध्यम से Promote किया जाता है और इससे Marketers को किसी अभियान की प्रभावशीलता का विश्लेषण करने के लिए अधिक नियंत्रण, उपकरण और Data मिलते हैं।

■OFFLINE MARKETING CHANNELS :-

What's -Digital -Marketing

What's -Digital -Marketing


●TV Marketing 
●SMS Marketing 
●Radio Marketing 
●Billboard Marketing 

दोस्तों Digital marketing online और offline channels का combination है दोनो माध्यम से किया जाता है । Digital marketing का scope बहुत तेजी से विकास कर रहा है और इससे लाखो लोग अपना  primary carrier बना लिए है ।
What's- Digital -Marketing
Seo

अगर आप भी कम Investment में और कम समय जल्दी से पैसा कमाना चाहते है या फिर एक Professional Digital Marketers बनना चाहते तो आपके लिए Best option है Digital marketing. 

इस पोस्ट में हमने Digital marketing के बारे मे Basic and Fundamental जान लिया है ।

मिलते है Next post में new Topic के साथ तब तक के लिए Thanks. 


amazing facts about nepal || about of nepal

Amazing facts about nepal || about of nepal:-

Hey guys, 
I'm Ramjan ali siddiqui. 

Welcome to my website UNIQUE NOTES (www.uniquenotes1blogspot.com )

दोस्तों आज के इस पोस्ट पर हम आपको बहुत ही रोचक तथ्य के बारे मे जानकारी देने वाले है तो देर किस बात की बने रहिए हमारे साथ और जुड़े रहिए हमारे website से ।

दोस्तों नेपाल देश को कौन नही जानता शायद बहुत कम ही लोग होंगे जो कि नही जानते है, ऐसे मे हम आप को बताना चाहेंगे कि नेपाल एकमात्र ऐसा देश है जो कभी किसी का गुलाम नही रहा है ।
about -of -nepal-amazing -facts -about -nepal || about -of- nepal
about -of -nepal

Amazing facts about nepal:-


1-"दुनिया में नेपाल का झंडा ही ऐसा हैं, जो वर्गाकार नहीं हैं. इसके अलावा सभी देशों के झंडों के चार कोने होते हैं."

2-"नेपाल में दुनिया का सबसे स्लो इंटरनेट चलता हैं. यहां की Downloading Speed 256 kbps से भी कम हैं."

3-"साउथ एशिया का सबसे पुराना देश नेपाल हैं और इसमें 123 भाषाएँ बोली जाती हैं."

4-"नेपाल कभी चरस-तंबाकू आदि के लिए बहुत Famous था. लेकिन अब यहां चरस, तंबाकू खरीदना, बेचना और इस्तेमाल करना गैरकानूनी है."

5-"नेपाल में हाथ मिलाकर या गले लगकर नहीं, बल्कि हाथ जोड़कर अभिवादन करने की परंपरा हैं."

6-"नेपाल एक हिंदूराष्ट्र हैं, यहां की कुल जनसंख्या में से 81.3% हिंदू हैं."

7-"नेपाल में भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में जबरदस्त श्रद्धा की भावना देखी जा सकती हैं. महाशिवरात्रि नेपाल का बहुत बड़ा त्योहार हैं."

8-"पानी इकट्ठा करने के मामले में नेपाल दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं."

9-"नेपाल की कई जनजातियों में एक स्त्री के कई पति होते हैं और वह सबके साथ संबंध बनाती हैं."

10-"विश्व की दस सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से आठ नेपाल में हैं. इसमें 8,848 मीटर की ऊंचाई वाला माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचा हैं."

about of nepal

11-"नेपाल में कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि नेपाल कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा."

12-"54.6 cm की हाईट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर नेपाल का हैं."

13-"नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता हैं."

14-"सीता का जन्म स्थल मिथिला नेपाल में हैं. जहाँ भारत में राम जन्म स्थल में राम लला केवल एक टेंट के नींचे हैं तो वही जनकपुर, नेपाल में सीता जन्म स्थल में विशाल सीता मंदिर भी बना हुआ हैं."

15-"नेपाल “गोरखा” 1816 से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा हैं."

16-"भारत के 500 और 1000 के नोट नेपाल में नही चलते."

17-"नेपाल का सबसे फेमस फास्ट फूड हैं “momo”."

18-"नेपाल में खाना खाने के लिए उल्टे हाथ का प्रयोग नही किया जाता."

19-"सबसे ज्यादा देर तक हाथ मिलाने का रिकार्ड 2 नेपालियो के नाम हैं, 42 घंटे 35 मिनट तक."

20-"आधे से ज्यादा नेपाल ऐसा हैं, जिसने कभी दारू पीकर नही देखी."

हमें आशा नही बल्कि विश्वास है कि यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा ।
Thanks 

bat animal in hindi || bats-chamgadar-in-hindi.

bat animal in hindi || bats-chamgadar-in-hindi.

Hey guys, 
I'm Ramjan ali siddiqui. 

Welcome to my website UNIQUE NOTES (www.uniquenotes1blogspot.com )
bats-chamgadar-in-hindi.bat animal- in hindi
bats-chamgadar-in-hindi.

bat animal in hindi || bats-chamgadar-in-hindi.

दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको चमगादड़ (Bat animal ) के बारे कुछ महत्वपूर्ण और मजेदार जानकारी बताने  वाला हूँ तो ज्यादा Time pass न करते हुए बने रहिए end तक ,

1-"चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है."
2-"चमगादड़ों की एक छोटी बस्ती एक साल में 1000 किलो कीड़े जा 6 करोड़ खटमल खा सकती है."

3-"एक चमगादड़ एक घंटे में 600 खटमल तक खा सकता है जो एक मनुष्य के एक रात में 18 पीजा खाने के बराबर है."

4-"एक सरवे के अनुसार लगभग 140 बड़े भूरे चमगादड़ एक गर्मी के मौसम में बहुत सारे ऐसे कीटो के खा सकते है जो खीरो को नुकसान पहुँचाते है और इससे किसानो के 51 करोड़ रूपये बचते हैं."

bat animal in hindi

5-"दुनिया के सबसे लंम्बे चमगादड़ के पंखो की लंम्बाई 5 से 6 फुट तक की है."

6-"संसार में लगभग चमगादड़ों की 1100 प्रजातीयाँ पाई जाती है."

7-"कुछ पौदों के बीज पुंगरते ही नही अगर वह चमगादडों की पाचन प्रणाली से न गुजरें इसके इलाव चमगादड़ जो पका हुआ फल खाते है उनके बीज भी फैला देते है. लगभग 95% उष्णकटिबंधीय वर्षावनों का वनीकरण चमगादड़ों द्वारा फैलाये गये बीजो से हुआ है."

8-"चमगादड़ों की सबसे बड़ी गुफा Texax में है और इसमें2 करोड़ के करीब चमगादड़ रहते है.यह हर रोज 2 लाख किलो खटमल खा जाते हैं."

bats-chamgadar-

9-"कुछ सफेद पंखों वाले चमगादड़ मुर्गीयों के पास आकर लेट जाते हैं और चुजे(chicks) होने का नाटक करते हैं . जब वह मुर्गी के नीचे आ जाते हैं तो उनका खून चुसने लगते हैं."

10-"चमगादड़ एकलौते स्तनधारी प्राणी है जो कि उड़ सकते हैं."

11-"एक भुरा चमगादड़ लगभग 40 साल तक जीता है जो कि इन जैसे आकार वाले स्तनधारीयो से कही ज्यादा है. चुहे और चकुंदर दो साल से भी कम जीते है."

bat animal in hindi || bats-chamgadar-in-hindi.

12-"पृथ्वी पे जितने भी स्तनपायी प्रजातीयाँ है(मनुष्य समेत) उनमें मे 20 प्रतीशत आबादी चमगादड़ों की है."

13-"कुछ छोटे प्रकार के चमगादड़ जब सो रहे होते है तो उनके दिल की गति सिर्फ 18 बार प्रति मिनट होती है.पर जब वह जाग जाते है तो गती 880 तक पहुँच जाती है."

आर्टिकल कैसा लगा comments जरूर करे, ज्ञान बाँटने से घटता नही बल्कि 4 गुना बढ़ जाता है तो देर किस बात की share कीजिए ज्ञान बढाइए ।
Thanks. 

facts about tobacco in hindi-unique notes

facts about tobacco in hindi:-

Welcome to my website UNIQUE NOTES (www.uniquenotes1blogspot.com )
Hey guys, 
मै रमजान अली सिद्दिकी आपका स्वागत करता हूँ आपके अपने ही website UNIQUE NOTES www.uniquenotes1blogspot.com पर ।

दोस्तों आजके इस मजेदार आर्टिकल में हम तम्बाकू के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है ।
facts- about -tobacco -in hindi-unique -notes
facts -about -tobacco -in hindi


1-"तबाकू कानूनी तौर पर बिकने वाला एक मात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्देशों के अनुसार सेवन करने से भी दूनिया में हर 6 सैकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है।"

2-"भारत की 35 प्रतीशत आबादी किसी ना किसी रूप में तबाकू का सेवन करती है।"

3-"WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 48 प्रतीशत पुरूष और 20 प्रतीशत महिलाएँ तंबाकू का सेवन करती हैं।"

4-"भारत में तंबाकू का सेवन करने वाले 60 प्रतीशत लोग सुबह ऊठने के आधे घंटे के भीतर ही तंबाकू का सेवन करते हैं।"

5-"भारत में लोग औसतन 17 साल की उम्र में ही तंबाकू का सेवन करना शुरू कर देते है जबकि 28 प्रतीशत महिलाएँ 15 साल की उम्र में ही तंबाकू का सेवन शुरू कर देती हैं।"

6-"भारत में 16 करोड़ लोग धुआं रहित तंबाकू का सेवन करते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग तंबाकू को चबाते हैं जैसे कि गुटखा, जर्दा, खैनी आदि।"

7-"भारत में हर रोज़ 6000 बच्चे तंबाकू सेवन की शुरूआत करते हैं।"

8-"एक सिगरेट पीने से हमारी जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप दिन में 20 सिगरेट पीते है तो आपकी जिंदगी के 220 मिनट जा 3 घंटे 40 मिनट कम हो जाते हैं।"

9-"अगर आप साल भर प्रति दिन 20 सिगरेट पीते हैं तो आपकी जिंदगी के 55 दिन जा 1320 घंटे कम हो जाते हैं। मतलब कि 10 साल सिगरेट पीने वाला व्यक्ति अपनी जिंदगी के 550 दिन कम कर लेता है।"

10-"दूनिया में हर साल तंबाकू का सेवन करने से 60 लाख लोग मरते हैं और इन 60 लाख लोगों में से 10 लाख लोग भारत के होते हैं। इसका मतलब है कि हर दिन भारत में 3500 मौतें तंबाकू का सेवन करने से होती हैं।"

पोस्ट कैसा लगा है comments करके जरूर बताएँ ।
Thanks everyone. ..

Amazing fact about sleep in hindi ||need||नींद के बारे मे जानकारी

Amazing fact about sleep in hindi ||need||नींद के बारे मे जानकारी ,


Hello,
Friends
मैं रमजान अली सिद्दिकी आपका स्वागत करता हूँ , आपके अपने website UNIQUE NOTES  (www.uniquenotes1blogspot.com)पर ।
आज का यह पोस्ट बहुत ही Interesting होने वाला है ।
Please पूरा पढि़एगा ।
Amazing-fact-about-sleep-in hindi-नींद-के बारे मे -जानकारी
नींद-के-बारे-मे-जानकारी 
1-"सोने से पहले देर तक टीवी देखना भले ही आपके लिए मनोरंजन का सबसे आसान तरीका हो पर इससे आपकी नींद को बहुत नुकसान होता है, ऐसा मानना है जापान के ओसाका विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का। इन्होंने अपने शोध के आधार पर यह माना है कि जो लोग सोने से पहले देर तक टीवी देखते हैं उन्हें अच्छी और गहरी नींद नहीं आती और आगे चलकर उन्हें अनिद्रा की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।"

2-"ऑफिस में दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठने के बाद भी घर जाकर कुछ लोग लैपटॉप खोल ही लेते हैं। लेकिन देर रात तक कंप्यूटर पर काम आंखों, नसों और दिमाग में तनाव पैदा करता है जिससे नींद न आने की दिक्कत हो सकती है।"

3-"सोने से पहले खाली समय में कंप्यूटर या मोबाइल पर गेम्स खेलने की आदत कई बार आपकी नींद की दुश्मन हो जाती है। वीडियो गेम्स खेलने के दौरान आपके शरीर में ऊर्जा का प्रवाह तेज होता है और आप हाइपरएक्टिव हो जाते हैं। इससे शरीर का तनाव बढ़ जाता है और नींद नहीं आती।"

4-"कुछ लोग समय की कमी के कारण सोने के पहले ही वर्कआउट करते हैं जो उनकी नींद के लिए ठीक नहीं। वर्कआउट करने से मेटॉबॉलिज्म तेज होता है और शरीर में ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में आप घंटों काम तो कर सकते हैं पर चैन की नींद नहीं पा सकते।"

5-"कई बार खाने के बाद या देर रात में कॉफी पीना भी हमारी नींद के लिए फायदेमंद नहीं होता। कॉफी में मोजूद कैफीन आपको छह घंटे से अधिक समय तक जगाए रखता है। यानी अगर कॉफी पीने का शौक भी है तो सोने से छह घंटे पहले कॉफी पिएं न कि देर रात में।"

6-"काम का अत्याधिक तनाव भी आपकी नींद छीन सकता है। न सिर्फ नींद छीन सकता है बल्कि आपके लिए कई बीमारियों की जड़ हो सकता है। इसलिए ऑफिस की टेंशन ऑफिस में ही छोड़कर आएं।"

पोस्ट कैसा लगा please comment करके बताएँ ।
Thanks everyone.

Amazing fact about Samsung in hindi -सैमसंग के बारे में

Amazing fact about Samsung in hindi 

Samsung के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में -

Welcome to my website UNIQUE NOTES 
www.uniquenotes1blogspot.com
Amazing-fact-about-Samsung-in hindi-सैमसंग-के बारे में
Amazing-fact-about-Samsung

Main aapka dost (रमजान अली सिद्दीकी )
Hello,
दोस्तों आज के इस मजेदार आर्टिकल में हम आप को Samsung के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं । Please पूरी आर्टिकल पढि़एगा ।

Let's start -

1-"Samsung Company 1938 में साउथ कोरिया में शुरू की गई थी। उस समय इसका सबसे अहम काम था मछ्ली बेचना"

2-"सैमसंग शब्द कोरियन भाषा से लिया गया है. अंग्रेजी भाषा में इसका मतलब थ्री स्टार्स होता है"

3-"सैमसंग कंपनी महज 40 लोगो के साथ स्टाफ के साथ शुरू हुई थी लेकिन अब इसमें 3,75,000 लोग काम करते है। वही एप्पल के पास केवल 80,300 कर्मचारी हैं"

4-"Samsung company 1938 से लेकर अब तक 80 अलग-अलग तरह के बिजनेस में अपना हाथ आजमा चुकी है"

5-"सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की शुरूआत 1960 में की थी। और आपको बता दें कि सैमसंग के 90 प्रतिशत प्रोडक्ट्स खुद सैमसंग की ही फैक्ट्री में बनते हैं"

6-"सैमसंग द्वारा सबसे पहला मोबाइल डिवाइज 1986 में लॉन्च किया गया था। यह एक कार फोन था। यह गैजेट बुरी तरह से पिट गया था"

7-"1993 से सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी चिप (मेमोरी चिप या रैम) मेकिंग कंपनियों में से एक है। खबरों की मानें तो Apple Iphone 7 के लिए चिप भी सैमसंग कंपनी ने बनाई है"

8-"तरक्की की सीढ़ी चढ़ना सैमसंग ने 1995 से ही शुरू कर दिया था। इसी साल कंपनी के चेयरमैन ‘ली कुन ही’ ने सैमसंग के कर्मचारियों के सामने 1,50,000 फोन और फैक्स मशीन इकट्ठा किए और अपने कर्मचारियों के सामने उन्हें नष्ट करवाया था। सैमसंग के 2000 कर्मचारियों ने यह नजारा देखा था"

9-"सैमसंग कंपनी ने सबसे पहले CDMA (1996 में), डिजिटल टीवी (1998 में), वॉट फोन (1999 में) और MP3 फोन (1999 में) लॉन्च किया था"

10-"सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के पॉपुलर ब्रांड सोनी को 2004-2005 में ओवरटेक किया और पूरी दुनिया में छा गई"

11-"आज के समय में दुनिया में बिकने वाला हर तीसरा फोन सैमसंग का होता हैं"

12-"दुनिया के 70 प्रतिशत स्मार्टफोन सैमसंग के द्वारा बनाई गई RAM का इस्तेमाल करते हैं"

13-"सैमसंग ने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी बनाई है"

14-"सैमसंग साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली कंपनी है"

15-"हर मिनट दुनिया भर में 100 सैमसंग टीवी बेचे जाते हैं"

16-"सैमसंग ग्रुप हर साल अपने नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन सैमसंग मेडिकल सेंटर के लिए 100 मिलियन डॉलर डोनेट करता है"

17-"Apple iPad’s retina डिस्प्ले वास्तव में सैमसंग द्वारा बनाई गई है"

18-"आपको शायद मजाक लगे लेकिन सच ये है कि सैमसंग कभी सब्जी, नूडल्स और मछली भी बेचा करती थी"