Types of hacker? |Hacker kaise bane | unique notes

Welcome to Unique notes website 
Types-of-hacker? |Hacker-kaise-bane | unique-notes
Types-of-hacker? |Hacker-kaise-bane | unique-notes 
So आपने Hacker के बारे में सुना ही होगा अब ऐसे में कुछ Hacker अच्छे होते हैं जो अच्छा काम करते हैं और कुछ Hacker बुरे होते हैं जो बुरा काम करते हैं और कुछ Hacker ऐसे भी होते हैं जो अच्छा भी करते है और बुरा भी करते तो आज के इस Article में आप से इसी टॉपिक पे बात करने वाला हूँ  Hacker के Types के बारे में । कितने प्रकार के हैकर्स होते हैं। तो आप ये Article पूरा पढ़िए
Hello friends, मेरा नाम है( रमजान अली सिद्दीकी)
आपका स्वागत करता हूँ Unique notes website  पर ,,
Types of hacker.
There are three types hackers.

1 )White Hacker
2 )Black Hacker
3 )Grey Hacker


तो सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा

White Hacker :-   जैसे की आपको नाम से पता चलता है White Hacker ये जो भी होता है जो भी इस कैटेगरी में काम  करते हैं जो भी Hacker इस  कैटेगरी में आते हैं वो सारे के सारे लीगल काम करते हैं कोई भी इललीगल काम नहीं करता जिससे आपको कोई नुकसान न हो ,,ये बिना परमिशन के किसी भी यूजर की डिटेल्स को हैक नहीं करते जब तक कि उसके पास उस  चीज़ की परमिशन न हो आपने अकसर देखा है जो बड़ी IT (Information technology) Company होती है उसमें बहुत हाई सिक्योरिटी प्रोवाइड की जाती है और security provide करने के लिए वो company, White Hacker को  पैसे प्रोवाइड की जाती है ।
 इसके बाद जो अगला है जिसका नाम है ,

Black Hacker :- जिस तरह अच्छे काम के लिए white hacker होते हैं वैसे बुरे कामों के लिए भी Hacker होते हैं जिन्हें हम Black Hacker  कहते हैं इस कैटेगरी में जीतने भी Hackers होतें हैं सारे बुरे काम करते हैं यानी वो इललीगल एक्टिविटीज को करते  हैं जैसे कि आपके बैंक के पैसे को ट्रांसफर करना बिना इजाजत के ,आपके कम्प्यूटर लैपटॉप को हैक करना ये सारे के सारे काम ब्लैक कैटेगरीज में आते है और ये सारे इललीगल काम करते हैं जो कि गैरकानूनी है ।

इसके बाद जो अगला है जिसका नाम है ,
Grey Hacker :-  नाम से पता चलता है ना तो ये ब्लैक है ना ये व्हाइट है दोनों का कॉम्बिनेशन है यानी इस कैटेगरी में जीतने भी हैं Hackers होते हैं वो लीगल काम भी कर सकते हैं और इललीगल काम भी कर सकते हैं डिपेंड तथा उनके मोड़ तक की उनको किस तरह का काम करना है अब ऐसे में यह hacker  आपकी डिटेल्स को चुरा भी सकते है और नहीं भी चुर सकते हैं आप को सिक्योरिटी प्रोवाइड भी कर सकते हैं और वहीं अगर आपकी डिटेल्स को हाथ भी कर सकते हैं तो इस कैटेगरी में जीतने भी हैकर्स वो लीगल और इललीगल दोनों काम करते हैं तो आपको समझ में आ गया होगा कि Hacker कितने प्रकार के होते हैं और किस तरह की हरकत किस कैटेगरी में करते है  ।
 तो आशा करता हूँ आपको भी पसंद आया होगा यदि आपके मन में कुछ सवाल हैं सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें यदि आपको लगता है की ये भी किसी और के लिए हेल्पफुल है प्लीज़ इसे शेयर कीजिए और ,, अब मिलता हूँ आपको next article  में तब तक के लिए..           ।।धन्यवाद ।।

Thanks everyone

2 comments: